Unable to display feed at this time.
- MY अस्पताल बीमार, हो उपचार... चूहे द्वारा कुतरने के बाद हालत थी गंभीर, लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे October 17, 2025एमवाय अस्पताल में चूहे द्वारा धार और देवास जिले के दो नवजातों को कुतरने की घटना हुई थी। इन दोनों की नवजात की चूहे द्वारा कुतरने के बाद मौत हो गई थी। राज्य स्तर और कॉलेज स्तर पर बनी जांच कमेटी की रिपोर्ट से पता चलता है कि पुरा कॉलेज प्रबंधन ही बीमार है, अभी इसी को उपचार की जरूरत है।
- इंदौर में ट्रक हादसे के चलते नो एंट्री में हुई चार मौतों में एसीपी-टीआई सहित सात पुलिसकर्मी दोषी October 16, 2025एडीसीपी ने करीब एक महीने तक जांच की। एरोड्रम थाना में ट्रक चालक के विरुद्ध दर्ज एफआइआर से शुरुआत की। पीड़ितों के साथ लापरवाह पुलिसकर्मियों के कथन लिए गए। एडीसीपी ने उनके फोन की लोकेशन और एयरपोर्ट से लेकर बड़ा गणपति चौराहा तक के सीसीटीवी फुटेज निकाले।
- सेवानिवृत्त DEO की चाइनीज वॉक और फायनेंस कंपनी की जांच करेगा लोकायुक्त October 16, 2025सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) धर्मेंद्र सिंह भदौरिया और उसके बेटे सूर्यांश की कई कंपनियां जांच की जद में आ गई हैं। लोकायुक्त को शक है कि भदौरिया एंट्री घुमा कर काले धन को सफेद करने में लगा था। गुरुवार को एजेंसी ने सूर्यांश के एक पार्टनर से पूछताछ भी की है।
- MP Crime: नौकरानी बनी मास्टरमाइंड, उधारी न मिलने पर की लाखों की चोरी... होटल संचालिका के घर उड़ाए जेवर October 16, 2025MP Crime: इंदौर में होटल संचालिका रश्मि जुनेजा के घर हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। नौकरानी दिव्या बामने ने उधारी न मिलने पर गैंग बनाकर चोरी की साजिश रची। उसने रानी, एक ऑटो चालक और नाबालिग की मदद से घर में सेंध लगाई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर सोने-चांदी के जेवर बरामद किए।
- इंदौर में खाना कम देने की बात पर गोली मारने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल को 7 साल की जेल, 6 हजार का जुर्माना भी लगा October 16, 2025MP News: इंदौर में टिफिन में खाना कम देने की बात को लेकर गोली मारकर हत्या का प्रयास करने वाले पुलिस आरक्षक को सेशन कोर्ट ने सात साल कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने आरोपी पर छह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
- Indore Transgender News: इंदौर में 24 किन्नरों ने की आत्महत्या की कोशिश, सपना हाजी को भेजा जेल, तीन की तलाश जारी October 16, 2025इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में किन्नर समुदाय के भीतर गद्दी और संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ गया है। इसी विवाद के चलते 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने आरोपित किन्नर सपना हाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि ब्लैकमेलर अक्षय, पंकज और राजा की तलाश जारी है।