Box office and film reviews –
बॉक्स ऑफिस और फिल्म समीक्षा
- Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान की 'टाइगर 3' का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, 5 दिन में ही कमा डाले इतने करोड़ November 17, 2023टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार पकड़ बनाए रखी है, क्योंकि फिल्म ने वर्किंग थर्सडे पर भी हॉलिडे की तरह ही कलेक्शन किया है। बहुप्रतीक्षित टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं।
- Tiger 3 Collection: सलमान खान की टाइगर 3 बनी सबसे बड़ी दिवाली ओपनिंग, भारत में की इतने करोड़ की कमाई November 13, 2023टाइगर 3 ने पहले ही अपनी शानदार एडवांस बुकिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ दी है। दिवाली पर रिलीज हुई थी और इसने 44.50 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन किया है।
- Mission Raniganj Day 2 Collection: दूसरे दिन अक्षय की फिल्म ने की शानदार कमाई, कमा डाले इतने करोड़ October 8, 2023'मिशन रानीगंज' फिल्म में वेस्ट बंगाल के कोयला खदान हादसे को दिखाया गया है। जिसमें अक्षय कुमार ने जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है।
- Mission Raniganj Collection Day 1: अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का पहले दिन रहा ये हाल, ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई October 7, 2023मिशन रानीगंज के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है। इस फिल्म की भूमि और राजवीर की फिल्म से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
- Jawan Box Office Day 25: 'जवान' की आंधी में साफ हुई ‘गदर 2’, शाहरुख की फिल्म ने कर डाली इतनी कमाई October 2, 2023'जवान' फिल्म ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों का भी मात दे दी है। इतने दिनों से बॉक्स ऑफिस टिकी 'गदर 2' ने भी आखिरकार 'जवान' के आगे घुटने टेक दिए हैं।
Unable to display feed at this time.